Baat Nahi Karne Ki Shayari in Hindi
Poetryrush.com
बात नहीं
करने की
शायरी
ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे प्यार करने का, कि तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का।
www.poetryrush.com
छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना, जिसकी खुद मर्ज़ी ना हो बात करने की उससे जबरदस्ती क्या करना।
www.poetryrush.com
तरस जाओगे मेरे लबों से कुछ सुनने को,
बात करना तो दूर हम शिकायत भी नहीं करेंगे।
www.poetryrush.com
बात ना करने की कसम खा ली है उसने, अपनी इसी बात से हमारी जान ली है उसने।
www.poetryrush.com
बात नहीं करना तो बस एक बहाना है, सच तो ये है, कि तुम्हारा हमसे मन भर गया है।
www.poetryrush.com
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से,
अगर मैं तेरे ही अंदाज़ में तुझसे बात करूं।
www.poetryrush.com
जिन लोगों के पास आपसे बात करने के लिए Time ना हो, उन्हें Disturb नहीं करना चाहिए।
www.poetryrush.com
आप बात हमसे अपनी मर्ज़ी से करते हो, और हम भी कितने पागल हैं आपकी मर्ज़ी का इंतजार करते हैं।
www.poetryrush.com
www.poetryrush.com
बात नहीं करने की शायरी हिंदी में
Read More