15 AUGUST SHAYARI IN HINDI | INDEPENDENCE DAY STATUS
independence day
by: Poetryrush.com
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती.!!!
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर… हम उनको सलाम करते हैं… स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!
आन देश की, शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है।
अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है। स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
क्यों मरते हो यारों सनम के लिए ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए, मरना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफ़न के लिए। आज़ादी का दिन मुबारक हो...
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
Independence day status in Hindi
पढ़िये - स्वतंत्रता दिवस की बेहतरीन शायरियाँ
Continue